Rewa में लोकायुक्त की दहशहत, टीआई समान सहित महिला उप निरीक्षक भूमिगत, दर्ज हुई एफआईआर, जानिये पूरा मामला

Friday, 31 March 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के जाल में फिर पुलिस उलझ गई। इस बार थाना प्रभारी समान टीआई सुनील गुप्ता और महिला उप निरीक्षक रानू वर्मा जा फंसी। हलांकि दोनो ही भूमिगत होकर ईश्वर का लाख-लाख शुक्रिया कहते हो परंतु लोकायुक्त एसपी का कहना है कि घूंसखोरो के हाथ लाल नहीं हुये तो क्या न्यायालय में सजा दिलाने के लिए पर्याप्त साक्ष्य है। फिलहाल लोकायुक्त ने टीआई समान सुनील गुप्ता सहित महिला उप निरीक्षक रानू वर्मा के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। बताया गया कि थाना के सामने संचालित होटल गोगो गेस्ट हाउस को चलाने के लिए  होटल संचालक सुखेंद्र सिंह भदौरिया पिता दिनेश सिंह भदौरिया निवासी मझिगवां थाना बैकुंठपुर से प्रतिमाह 20 हजार रुपये की मांग की गई थी।   

Also Readसाउथ इंडियन लुक में सलमान खान ने जीता फैंस का दिल, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का रिलीज हुआ नया गाना

सुविधा शुल्क के लिए 18 मार्च से पुलिस होटल में लटकवा दिया था ताला

समान थाना ने कुछ दिनों पूर्व गोगो होटल में चेकिंग के दौरान कुछ लोगों को शराब पीते हुये पकड़ा था। जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर दिया। होटल संचालक ने न्यायालय में जुर्माना की राशि जमा कर दी। इस बीच होटल को पुलिस ने बंद करवा दिया था। न्यायालय में जुर्माना भरने के बाद भी होटल नहीं खोलने दिया जा रहा था। टीआई सुनील गुप्ता एवं महिला उप निरीक्षक रानू वर्मा होटल संचालक को धमकाते रहे और चढ़ोतरी में हर माह 40 हजार रुपये की मांग करते रहे। पुलिस ने18 मार्च से होटल में ताला लटकवा रखा था। होटल संचालक टीआई सहित महिला उप निरीक्षक के आगे गिड़गिड़ता रहा लेकिन पैसों की भूखी पुलिस का दिल नहीं पसीजा। पत्थर दिल पुलिस को सबक सिखाने  गोगो होटल का संचालक लोकायुक्त के शरण में जा पहुंचा। 

Also ReadPM नरेंद्र मोदी की डिग्री दिखाने का आदेश हाई कोर्ट ने किया खारिज, अरविंद केजरीवाल पर ठोका जुर्माना

आखिर कौन रहा विभीषण, जो घूंसखोरो को दी इत्तिला

घूंसखोर थाना प्रभारी एंव महिला उप निरीक्षक की फरियादी के बीच  पैसे के लेन-देन की डील के शुक्रवार का दिन तय हुआ था। फरियादी होटल संचालक लोकायुक्त के कैमिकल से रंगे हुये 20 हजार रुपये लेकर समान थाना पहुंचा। समान थाना के इर्द-गिर्द लोकायुक्त की टीम लग गई और घूंसखोरों का इंतजार करती रही। इस बात की भनक टीआई सुनील गुप्ता और महिला उप निरीक्षक रानू वर्मा को जा लगी। बताया गया कि रानू वर्मा अपने बचाव के लिए छुट्टी ले ली और टीआई सुनील गुप्ता पांव थाना जाने के नाम पर कांपने रहे। काफी देर इंतजार करने के बाद जब मगरमच्छ जाल में नहीं फंसे तब हताश होकर लोकायुक्त की टीम वापस लौट आई। यहां शोध का विषय यह है कि आखिर वह विभीषण कौन था जो टीआई सहित महिला उप निरीक्षक को सचेत कर दिया?

Also Readनवजोत सिंह सिद्धू कल हो सकते हैं रिहा, पटियाला जेल में काट रहे सजा, ट्विटर पर शेयर की जानकारी

क्या कहते है एसपी लोकायुक्त

एसपी लोकायुक्त गोपाल सिंह धाकड़ ने कहा कि यह मेरे लिए चैलेंज की बात है और मैं इस चैलेंज को स्वीकार करता है साथ ही उस व्यक्ति की तलास करेगे जिसने विभीषण की भूमिका अदा की है। टीआई सहित महिला उप निरीक्षक होटल संचालक से 40 हजार रुपये की मांग करते रहे और उसे दस दिन से होटल नहीं खोलने दे रहे थे। फरियादी ने शिकायत की तो घूंस मांगने वालों को पकडऩे के लिए जाल बिछया जिनके हाथ तो रिश्वत के रंग से लाल नहीं हुुये परंतु इतने साक्ष्य मौजूद है कि उनको उस हर दौर से गुजरना होगा जिस दौर से रंगेहाथ पकड़े जाने वाले गुजरते है। निलंबित भी होंगे और विभागीय जांच भी होगी। एफआईआर दर्ज कर चालानी कार्रवाही की जायेगी जिस पर भविष्य में न्यायालय का भी फैसला आयेगा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved