चित्रकूट से लौटते समय बोलेरो सवार ने की वारदात
मध्य प्रदेश में इन दिनों फिर से यात्रा के दौरान जहरखुरानी करने का गिरोह सक्रिय है। जो रीवा, सतना सहित चित्रकूट के यूपी क्षेत्र में वारदात कर रहे हैं। इस बार गिरोह के चंगुल में मंडला का एक दंपत्ति फंस गये। जिनको बदमाशों ने चाय में स्लो प्वाइजन देकर बेहोश कर दिया। बेहोशी के बाद महिला के गले से मंगलसूत्र, पायल, नगदी सहित मोबाइल लूट लिये। उसके बाद रात के अंधेरे में बदमाशों ने सूनसान रास्ते में इन्हें छोड़ कर चंपत हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से पीडि़त दंपत्ति को एसजीएमएच रीवा लाया गया। होश में आए तो पता चला कि पति-पत्नी भी आपस में बिछड़ गये। वहीं दूसरी ओर इनका पुत्र मंडला से लेकर सतना व चित्रकूट पुलिस से संपर्क कर अपने माता-पिता की तलाश करने की गुहार लगा रहा था। लेकिन एसजीएमएच में भर्ती महिला को सुरक्षाकर्मियों और मीडिया की मदद से उसके पुत्र से मिलाया गया। लेकिन मंगलवार देर रात तक पिता का कोई सुराग नहीं लगा। बताया गया है कि मंडला जिले के हृदयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी दंपत्ति हेमंत चौरसिया (62) वर्ष और उनकी पत्नी सुनंदा चौरसिया (52) जहर खुरानी का शिकार हो गये। एसजीएमएच पहुंचे पुत्र श्रीओम चौरसिया ने बताया कि उनके माता-पिता चित्रकूट दर्शन के लिए आए हुए थे। लेकिन दो दिन से उनसे संपर्क नहीं हो रहा था। मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। जिससे घर के लोग परेशान हो गये और तलाश में निकल पड़े। सतना सहित चित्रकूट पुलिस से संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
इसे भी पढ़ें : अटारी पर पहुंची महिला सामने देखकर रह गई दंग, चिल्लाते ही घोंट दिया था गला
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment