बड़ौनी हायरसैकेंड्री स्कूल का मामला, शिक्षक की सजगता से बालबाल बची बच्ची
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बैग लेकर स्कूल पढऩे गई एक छात्रा के बैग से सांप निकलने का मामला सामने आया है। छात्रा के बैग में सांप कैसे घुसा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन जब छात्रा को इसका आभास हुआ तो उसने शिक्षकों को जानकारी दी। बैग में सांप के बारे में पता चलते ही कक्षा में हड़कंप मच गया। हालांकि शिक्षकों की सजगता से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और सांप को एकांत स्थान पर लेकर जंगल में छोड़ दिया गया।
बताया गया है कि बड़ौनी में किले के आसपास रहने वाली उमा रजक बड़ौनी हायर सैकेंड्री की छात्रा है। उमा कक्षा दसवीं में पढ़ती है। उमा रोज की तरह अपना बैग लेकर स्कूल पहुंची और कक्षा में बैठ गई। पढ़ाई के लिए उसने बैग खोला तो उसे बैग में सांप जैसा कुछ होने का अहसास हुआ। छात्रा ने इस बारे में अपने शिक्षक को बताया तो सुनकर अन्य छात्र भयभीत हो गए। सबसे पहले शिक्षकों ने कक्षा के सभी छात्रों को बाहर निकाला और बैग की चैन को पूरी तरह से बंद कर दी। इसके बाद शिक्षक बैग को लेकर सोनागिर रोड पर एकांत स्थान पर पहुंचे और सावधानी पूर्वक बैग को खोला। बैग को खोलने पर उसमें करीब तीन फीट से लंबा सांप निकला। बैग से निकलने के बाद सांप जंगल में चला गया। बैग से सांप निकलने के बाद छात्रों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली।
कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.
No comments
Post a Comment