पुलिस बचा रही अपनी नौकरी, मरीजों को बचाये कौन?
सीएमएचओ डॉ. अलख प्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित मारपीट किये जाने का अपराध अभिषेक जायसवाल एवं सागर गर्ग को नामजद करने के साथ ही अन्य अज्ञात के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। जबकि वायरल हुये वीडियो में मैहर के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी के पुत्र विकास त्रिपाठी एवं उनके भतीजे स्पष्ट नजर आ रहे हैं। उसके बावजूद भी उनको आरोपी न बनाना कहीं न कहीं कंधे पर टंगे देश भक्ति जनसेवा के तमगे पर प्रश्नचिंह लगा रहा है। इस संबंध में जब भी थाना प्रभारी अमहिया से चर्चा करने का प्रयास किया जाता है तो वह बंगले झांकने लगते है। यहां तक की पुलिस के आला अधिकारी भी कुछ भी बोलने से कतरा रहे। ऐसा लग रहा जैसे पुलिस अपनी नौकरी बचाने का प्रयास कर रही है। यदि ऐसा है तो धरती के भगवान कहे जाने वाले जूनियर डॉक्टरों अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे और जब जूडा ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो मरीजों की जिंदगी कौन बचायेगा?
गुजर गये दो दिन, अभी तक पुलिस ने नहीं लिया बयान
घटना 11-12 अक्टूबर के दरम्यानी रात की है। मैहर के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी के पुत्र विकास त्रिपाठी अपने लगभग 50 साथियों के साथ घायल शंकर रजक पुत्र फूलचंद रजक का उपचार करवाने संजय गांधी अस्पताल आये। एफआईआर में इस बात का उल्लेख है कि सभी शराब के नशे में थे। जो आकस्मिक कक्ष में तैनात जूनियर डॉक्टर आशय द्विवेदी के साथ बेदम मारपीट की। इतना ही नहीं वहां ड्यूटी पर तैनात नर्स अमृता साकेत एंव वंदना पांडेय के साथ मारपीट कर अभद्रता की। जिनका उपचार एसजीएमएच में चल रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि वारदात को चार दिन गुजर गये लेकिन पुलिस अभी तक किसी का पीडि़त जूडा सहित नर्सो का बयान तक नहीं ली।
दबाव बनाने रीवा आये थे मैहर विधायक
घटना की सुबह जंगल में लगी आग की तरह यह खबर फैली कि मैहर विधायक के पुत्र सहित भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर एसजीएमएच में जूडा सहित नर्साे एंव सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट को अंजाम दिया। वैसे ही मामले को दबाने का प्रयास शुरु हो गया। सूत्र बताते हैं कि इस बात की खबर जैसे ही मैहर विधायक को लगी वह रीवा आ पहुंचे और ड्यूटी में तैनात सीएमओ से किसी भी प्रकार से विवाद को हल करने के लिए दबाव बना रहे थे। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि उनके दबाव का प्रभाव डीन सहित सीएमओ संग मारपीट में घायल जूडा सहित नर्सो पर देखा जा रहा है।
No comments
Post a Comment