जमानत पर छूटे अपराधी भी नहीं आ रहे वारदात करने से बाज

Monday, 3 October 2022

/ by BM Dwivedi

अमहिया और कोतवाली पुलिस के हाथ लगे बाइक चोर

रीवा. शहर में एक ओर जहां बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं पुलिस द्वारा लगातार बाइक चोरी को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है।  जो सुधरने का नाम तो दूर जमानत पर छूटते ही चोरी को अंजाम देने लगते हैं। शनिवार को शहर के कोतवाली एंव अमहिया पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में हुई बाइक चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया। कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में अमजद खान उर्फ मूस पिता असफाक खान 22 वर्ष निवासी बिंदा कुआ थाना बिछिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कोतवाली थाने का निगरानी बदमाश है उस पर 14 अपराध कोतवाली में पहले से ही दर्ज है। आरोपी अमजद खान शराब के पैसे न देने पर दर्ज अपराध में पहले से ही फरार था। सूचना मिली की आरोपी बिना नंबर की बाइक पर तफरी कर रहा है। सूचना मिलते ही आरोपी को बाइक सहित धर दबोचा। 

यह भी देखें : आर्मी व पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

पूछताछ में पता चला कि आरोपी जिस बाइक पर तफरी कर रहा था उस बाइक को 25 सितंबर के दिन फोर्ट रोड से चोरी किया था। इसी प्रकार अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में जगदीश केवट पिता सेमलाल केवट 26 वर्ष निवासी बेला बैजनाथ थाना चोरहटा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी तीन माह पहले रमागोविंद पैलेसे हीरोहांडा बाइक चोरी की थी। लेकिन बीच रास्ते में पेट्रोल खत्म हो जाने पर टैक्सी स्टैंड में छोड़ कर भाग गया था। चोरी की शिकायत आने पर जब सीसीटीवी कैमरे खंखाले गये तो आरोपी बाइक चुराते हुये पाया गया। तभी से आरोपी की तलास की जा रही थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया गया। पूछतांछ में आरोपी ने रमागोविंद पैलेस से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपियों पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर अमहिया सहित कोतवाली पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved