तेज रफ्तार हाइवा दो बाइक सवारों को रौंदते हुए निकल गया, दोनों की मौके पर मौत

Sunday, 30 October 2022

/ by BM Dwivedi

रीवा-बनकुइयां मार्ग में हादसा

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रीवा-बनकुइयां मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी राहगीरों ने डायल 100 को दी। जिसके बाद थाना पुलिस एंबुलेंस के साथ घटना स्थल पर पहुंची। श्रमिकों को एंबुलेंस से संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। है। दोनों शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसा चोरहटा थाना अंतर्गत पैपखरा गांव से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर हुआ है। 

बताया गया है कि शनिवार की रात करीब 7 से 8 बजे हाइवा क्रमांक एमपी 17 एचएच 4215 का चालक तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक रीवा बाईपास से उतरकर बनकुइयां भट्ठा की ओर जा रहा था। वहीं हाइवा के आगे-आगे एक बाइक में दो मजदूर जा रहे। इसी दौरान हाईवा चालक दोनों का रौंदते हुए आगे निकल गया। हादसे के बाद चालक हाईवा को खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने उन्होंने हाइवा को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। जिसके बाद मार्ग पर यातायात बहाल हो पाया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved