हेलमेट होता तो शायद बच जाती जान, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा

Saturday, 29 October 2022

/ by BM Dwivedi

एक की मौके पर मौत, तीन की हालत नाजुक

रीवा. पुलिस द्वारा बाइक चालकों को हेलमेट लगा कर चलने की हिदायत दे रही। यहां तक की बिना हेल्मेट के चलने वालों की बाइकें जब्त कर लेती है। जुर्माना भी इस उम्मीद से करती है कि बाइक चालकों को शायद समझदारी आ जाये। उसके बावजूद भी शायद हेल्मेट लगाकर बाइक चलना लोग अपने शान के खिलाफ मानते है। जिसका परिणाम शनिवार की शाम विवि थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा में हुये सड़क हादसे पर अलग-अलग दो बाइक सवारों को भुगतना पड़ा। एक की तो मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायलों को उपचार के लिए एसजीएमएच ले जाया गया। जहां तीनों गंभीररूप से घायलों को सर्जरी वार्ड के आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। विवि थाना में पदस्थ उप निरीक्षक राम तिवारी ने बताया कि कार क्रमांक एमपी 17 सीडी 1877 की ठोकर से बाइक सवार भूपेश पटेल पिता छोटेलाल 30 वर्ष निवासी रमपुरवा थाना मनगवां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक में सवार बैकुंठपुर निवासी रमेश  सोनी, लवकुश सोनी और 6 साल की बच्ची वर्षा सोनी घायल हो गये। घायलों में रमेश सोनी 54 वर्ष की हालत गंभीर बताई गई। 

इसे भी देखें : देवर के प्यार में पागल महिला ने उजाड़ा अपने ही मांग का सिंदूर, डेढ़ साल तक छिपा कर रखा शव

दूध बेच कर लौट रहे थे घर

घटना के संबंध में बताया गया है कि कार सगरा से रीवा की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी। इटौरा के समीप कार अनियंत्रित हो गई और एक बाइक पर सवार भूपेश पटेल को ठोकर मारते हुये दूसरे बाइक से टकरा गई। दूध बेच कर लौट रहे भूपेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि दोनों ही बाइक में सवार युवक हेलमेट नहीं पहने थे। जिसकी वजह से सिर पर चोट लगने से भूपेश पटेल की मौत हो गई और रमेश सोनी के सिर सहित शरीर में गंभीर चोटे आई है। कार को अपने कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved