रीवा के आदर्श के नाम दर्ज हुआ योग के पद्म बकासन पर पहला वर्ल्ड वाइड रिकार्ड

Tuesday, 1 November 2022

/ by BM Dwivedi

वल्र्डवाइड बुक आफ रिकार्ड संस्था द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट


मध्यप्रदेश के रीवा जिले के नाम योग पर एक उपलब्धि दर्ज हो गई है। योग के क्षेत्र में रीवा के इस युवा ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस युवा के प्रयास से वर्ल्ड वाइड बुक आफ रिकार्ड में योग का पद्म बकासन भी जोड़ा गया है। वल्र्डवाइड बुक आफ रिकार्ड में पद्म बकासन में पहला रिकार्ड रीवा के कठार रुपौली गांव के निवासी आदर्श पाण्डेय के नाम पर दर्ज किया गया है।

सर्टिफिकेट भी दिया गया 

वर्ल्ड वाइड बुक आफ रिकार्ड की वेबसाइट पर उन्होंने बीते अगस्त महीने में एक मिनट पांच सेकंड का वीडियो अपलोड किया था। बाता दें कि इससे पूर्व योग के पद्म बकासन पर एक ही बार में इतने समय का कोई भी वीडियो इस रिकार्ड में नहीं था। पद्म बकासन में पहली मर्तबा यह रिकार्ड दर्ज हुआ है। जिसके लिए आदर्श पाण्डेय को सर्टिफिकेट भी दिया गया है। बताया गया है कि आदर्श के भाई गीता प्रसाद भी योग के बेहतरी प्रशिक्षकों में शामिल हैं। बता दें कि पहले वर्ल्ड वाइड बुक आफ रिकार्ड संस्था द्वारा अपने प्रतिनिधि भेजकर परीक्षण किया जाता था, लेकिन कोरोना काल के बाद से वीडियो अपलोड करने का अवसर दिया गया है। वीडियो की जांच के बाद प्रमाणीकरण किया जाता है। इस सुविधा के चलते रिकार्ड बनाने वालों को अतिरिक्त खर्च नहीं भी उठाना पड़ रहा है। 




कृपया खबर पढ़ने के बाद शेयर करना न भूलें। Please share after reading the news.


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved