रीवा के अरूण शुक्ला, सतना के राजेश शुक्ला एवं आनंद सिंह बनाये गए समितियों के सदस्य
Big achievement for Rewa in cricket: मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अगले तीन वर्षो के लिये विभिन्न समितियों एवं उप समितियों के पदाधिकारियों की घोषणा की गई है। जिसमें रीवा डिवीजनल एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में सतना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश शुक्ला, सचिव आनंद सिंह सहित आरडीसीए के सह सचिव अरूण शुक्ला को शामिल किया गया है। जिसे रीवा संभाग के लिए बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।इसे भी देखें : शादी के पांच दिन बाद ही अथिया ने उतर फेंका मंगलसूत्र और चूड़ा, बिंदाश अंदाज में हुई स्पॉट, ट्रोलर्स ने लगाई क्लास
इन्हें दी गई जिम्मेदारी
एमपीसीए के आजीवन सदस्य व राजेश शुक्ला सहित पूर्व संभागीय खिलाड़ी आनदं सिंह को एमपीसीए की सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट डेव्हलपमेंट कमेटी का सदस्य बनाया गया है। वहीं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य व पूर्व खिलाड़ी अरूण शुक्ला को परचेज कमेटी (नान-इन्फ्रास्ट्रक्चर) में स्थान दिया गया है। ये दोनों ही समितियां प्रदेश में क्रिकेट के संचालन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इसे भी देखें : खेलो इंडिया यूथ गेम में रीवा से चार राष्ट्रीय निर्णायकों का बास्केटबॉल खेल में चयन
एसोसिएशन के लोगों ने जताया हर्ष
इनके मनोनयन पर रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव खन्ना एवं सचिव कमल श्रीवास्तव ने कहा कि रीवा संभाग में इससे क्रिकेट के विकास और प्रोत्साहन में और मदद मिलेगी। इस उपलब्धि पर केके सिंह, अभय श्रीवास्तव एवं कांतदेव सिंह, समीर टण्डन, अरूण शुक्ला, फैज सिद्यीकी, जयंत खन्ना, अजयशंकर मिश्रा, संजय सिंह, फरीद खान, वासुदेव सिंह, शैलेंद्र पाण्डेय, चंदू खुशलानी, डा. दीपक कपूर, प्रभाकर सिंह, अनुराग सेठी, अभिनव भट्ट , सुधाकर शुक्ला, शकील खान, देवेंद्र सिंह, इंजी. राजेंद्र शर्मा, विजय बाजपेयी, कोच ऐरिल एंथोनी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
No comments
Post a Comment