पुलिस ने हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के अंजड़ में पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गुरुवार गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने पर जेल भेजा गया है। मंगलवार को ग्राम हरणगांव में मृतक बुजुर्ग कोलू पिता ठाकुर भिलाला से स्थानीय युवक अंबाराम पिता मांगिलाल ने शराब पीने के लिए 100 रुपए की मांग करते हुए मृतक द्वारा पैसे नहीं देने पर लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे छुड़वाया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल दाखिल करने पर उपचार के दौरान कोलू ठाकुर ने दम तोड़ दिया। इधर, पुलिस ने घटना की जानकारी लगते ही आरोपी अंबाराम पुत्र मांगीलाल को गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार न्यायालय पेश करने पर आरोपी को जेल भेजा गया है। इसके बाद मामले को लेकर के निर्देशन में आरोपी को लेकर एक टीम का गठन कर तलाश शुरू की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी द्वारा शराब के पैसे मांगने व नहीं देने पर झगड़े के बाद मारपीट कर लठ मार कर घायल करना बताया गया है। जानकारी के मुताबिक गांव में कई जगहों पर अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है। जिसके कारण आए दिन यहां से गुजरने वाले लोगों सहित शराबी आपस में झगड़ा भी करते रहते है।मंगलवार को सुचना मिली कि कोलू पिता ठाकुर भिलाला से मारपीट कर अंबाराम पुत्र मांगीलाल ने हत्या कर दी है। जिसपर पुलिस ने धारा 302 में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेजा गया है। आरोपी झगड़ालू किस्मत का व्यक्ति है, जो आए दिन झगड़ा करते रहता है।
बलदेवसिंह मुजाल्दा, थाना प्रभारी अंजड़
No comments
Post a Comment