MP News: शराब के लिए पैसे देने से किया इनकार तो लाठी-डंडों से मारपीट कर की हत्या

Friday, 20 January 2023

/ by BM Dwivedi

 पुलिस ने हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के अंजड़ में पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गुरुवार गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने पर जेल भेजा गया है। मंगलवार को ग्राम हरणगांव में मृतक बुजुर्ग कोलू पिता ठाकुर भिलाला से स्थानीय युवक अंबाराम पिता मांगिलाल ने शराब पीने के लिए 100 रुपए की मांग करते हुए मृतक द्वारा पैसे नहीं देने पर लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे छुड़वाया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल दाखिल करने पर उपचार के दौरान कोलू ठाकुर ने दम तोड़ दिया। इधर, पुलिस ने घटना की जानकारी लगते ही आरोपी अंबाराम पुत्र मांगीलाल को गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार न्यायालय पेश करने पर आरोपी को जेल भेजा गया है। इसके बाद मामले को लेकर के निर्देशन में आरोपी को लेकर एक टीम का गठन कर तलाश शुरू की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी द्वारा शराब के पैसे मांगने व नहीं देने पर झगड़े के बाद मारपीट कर लठ मार कर घायल करना बताया गया है। जानकारी के मुताबिक गांव में कई जगहों पर अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है। जिसके कारण आए दिन यहां से गुजरने वाले लोगों सहित शराबी आपस में झगड़ा भी करते रहते है। 


मंगलवार को सुचना मिली कि कोलू पिता ठाकुर भिलाला से मारपीट कर अंबाराम पुत्र मांगीलाल ने हत्या कर दी है। जिसपर पुलिस ने धारा 302 में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेजा गया है। आरोपी झगड़ालू किस्मत का व्यक्ति है, जो आए दिन झगड़ा करते रहता है।

बलदेवसिंह मुजाल्दा, थाना प्रभारी अंजड़


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved