Rewa में चाकू से गोदकर छात्र की हत्या, रास्ते में घेरकर आधा दर्जन बदमाशों ने किया हमला

Monday, 20 March 2023

/ by BM Dwivedi

Student killed by stabbing in Rewa: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव चौकी के समीप एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। छात्र रविवार की दोपहर दोस्तों के साथ  क्योटी किला घूमकर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी मिल गये और उन्होंने घेर लिया। पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने छात्र को पकड़ लिया और एक आरोपी ने पेट में चाकू घेप दिया। जिससे काफी मात्रा में खूल बहने के कारण मरणासन्न हो गया। दोस्त ने तुरंत ही डायल 100 को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को लेकर संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Also Read:पांचवी-आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न में होंगी 25 मार्च से, विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं

बदमाशों के घरों में पुलिस की दबिश

साथ में मौजूद दोस्त के बताये अनुसार पुलिस जांच चल रही है। आरोपियों के बताए गए नामों के आधार पर पुलिस ने टीम संबंधित बदमाशों के घर में दबिश दी गई है। साथ ही परिजनों व रिश्तेदारों पर दबाव बनाया जा रहा है। फिलहाल हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकडऩे का प्रयास जारी है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved