shekhar suman tweet about bollywood gang: बॉलीवुड के खिलाफ एक के बाद एक बड़े कलाकार बयान दे रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा के बाद अब शेखर सुमन सामने आये हैं। कुछ दिनों पहले ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यहां कुछ लोग उन्हें 'कॉर्नर' करना चाह रहे थे। उन्हें काम नहीं दिए जा रहे थे इसलिए उन्होंने यूएस जाने का निर्णय लिया। गायक-संगीतकार अमाल मलिक भी अपने साथ हुई घटना का खुलासा कर चुके हैं। अब, दिग्गज कलाकार शेखर सुमन (shekhar suman) ने ट्विटर पर बॉलीवुड के कुछ लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
शेखर सुमन ट्विटर पर किया पोस्ट
शेखर सुमन ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, "मैं इंडस्ट्री के 4 ऐसे लोगों को जानता हूं जिन्होंने मुझे और मेरे बेटे अध्ययन को कई प्रोजेक्ट से हटाने के लिए गैंग बनाया। इन्हें मैं निश्चित रूप से जानता हूं। ये 'गैंगस्टर्स' बहुत ताकतवर हैं और ये वे सांप से भी अधिक खतरनाक हैं। लेकिन, ये बाधाएं पैदा कर सकते हैं लेकिन, हमें रोक नहीं सकते।"
No comments
Post a Comment