MP Weather Update: चक्रवात के चलते इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

Sunday, 26 March 2023

/ by BM Dwivedi


MP Weather Alert : पिछले कुछ दिनों मध्य प्रदेश के मौसम में काफी वदलाव  देखा जा रहा है।  धूप के बीच कभी बादल छा जाते हैं तो कभी बारिश होने लगाती है। जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। एमपी मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में ओलावृष्टि की आशंका जताई है। वहीँ रीवा, सागर, चंबल संभाग के साथ ग्वालियर-दतिया में तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी दे है। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। जबकि शहडोल-जबलपुर संभाग में ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी की आशंका है। 

Also Read:खत्म हुआ वर्षों का इंतजार, सरकार ने पूरी की मुराद, राजस्व विभाग में थोक में हुई पदोन्नति

नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और शहडोल में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बादल छाए रहेंगे। वही पूर्वी मध्य प्रदेश के अलावा अन्य भाग में दो दिन तक दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद अप्रैल में फिर से मौसम में बदलाव आएगा।  30-31 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर तीन अप्रैल के बाद दिखाई देगा। इसके पहले 27 और 28 मार्च को तेज गर्मी पड़ने के आसार है। रविवार-सोमवार को जबलपुर, शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम, चंबल संभाग के जिलों में वर्षा की संभावना है। इस दौरान कहीं–कहीं ओले भी गिर सकते हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved