मुख्यमंंत्री कार्यालय में भी ग्रामीणों ने शिकायत कर निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
रीवा. जिले के गंगेव बाजार में लोक निर्माण विभाग रीवा द्वारा तीन किलोमीटर की पीसीसी रोड, नाली, पेवार ब्लॉक और पुलिया निर्माण का टेंडर सावित्री कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। निर्माण के नाम पर 13 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए, लेकिन कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ। नाली खुली पड़ी है और सड़क में बनने के साथ ही जगह-जगह दरार आ गई है। पेवर ब्लाक का काम किया ही नहीं गया है। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में स्थानीय लोगों ने 10 बार की लेकिन 9 बार सुझाव बताकर शिकायत बंद करा दी गई है। अब ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत कर तेरह करोड़ रुपए का हिसाब मांगा है और निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।
Also Read:लाड़ली बहन के फार्म भरने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट, इस बात पर हुआ विवाद
गंगेव बाजार में निर्माण कार्य का मामला
लोक निर्माण विभाग रीवा द्वारा गंगेव बाजार स्थित तीन किलोमीटर की पीसीसी रोड, नाली, पेवार ब्लॉक और पुलिया निर्माण का टेंडर 13 करोड़ में सावित्री कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। शिकायतकर्ता अभिषेक गुप्ता के अनुसार कपंनी द्वारा आधा-अधूरा काम कराकर राशि का बंदरबांट कर लिया गया है। जो सड़क बनाई गई है उसमें दरार आ गई है और वह चलने लायक नहीं है। वहीं नाली, पुलिया का काम भी पूरा नहीं कराया गया। पेवर ब्लाक का काम तो शुरू ही नहीं किया गया। शिकायतकर्ता गुप्ता सहित अन्य कई लोगों ने जब उक्त निर्माण कार्य की जांच कराने के लिए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो अधीक्षण यंत्री विपिन कुमार शर्मा के द्वारा मनमानी प्रतिवेदन देकर शिकायतों को फोर्सली क्लोज करा दिया गया है। आरोप है कि अधिकारी इस मामले में लीपापोती करने में जुटे हुए हैं, इसलिए जांच नहीं होने दी जा रही है। अब एक बार फिर सीएम ऑनलाइन में शिकायत क्रमांक 21674195 पर दर्ज करा दी गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल में भी शिकायत दी गई है।
Also Read:जाह्नवी की खूबसूरती पर हुए फ़िदा, दिशा पाटनी को जमकर कर रहे ट्रोल, इवेंट में हसीनाओं ने बिखेरा हुस्न का जलवा
इन बिंदुओं पर जांच की मांग
- नाली, पुलिया पेवर ब्लॉक का आधा-अधूरा कार्य
- निर्माण कार्य की गुणवत्ता की अनदेशी व मापदंड का पालन नहीं
- पुल निर्माण में भी डिजाइन के अनुरूप कार्य नहीं किया
- अधूरे पड़े कार्य को गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाया जाए
- दोषी अधिकारी और कंट्रक्शन कंपनी पर वसूली प्रस्तावित की जाए
- शिकायतकर्ता की मौजूदगी में उच्च स्तरीय टीम जांच करे
No comments
Post a Comment