LPG Price: सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, वित्त वर्ष के पहले दिन मिली राहत

Saturday, 1 April 2023

/ by BM Dwivedi

नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल 2023 एलपीजी (LPG Price 1 April 2023) की कीमतों में सरकार ने राहत दी  है। एलपीजी सिलेंडर में करीब 92 रुपये तक सस्ता हो गया है। गैस सिलेंडर के नए रेट (LPG Price) आज ही अपडेट हुए हैं। एलपीजी के रेट (LPG Price)  में यह राहत केवल कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) के उपभोक्ताओं को मिली है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दें पिछले महीने एक मार्च को एक बड़ा झटका देते हुए कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (commercial lpg cylinder) के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के रेट 8 महीने बाद 50 रुपये बढ़ाए गए थे।

Also Readइंदौर में हवन की आहुति के साथ मंदिर की बावड़ी में समा गईं 36 जाने, जानिए कहां हुई लापरवाही और कौन है इसके लिए दोषी!

पूरे साल घटते-बढ़ते रहे दाम 

पिछले साल घरेलू सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के विपरित कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial lpg cylinder) के दाम पूरे साल घटते-बढ़ते रहे। एक अप्रैल 2022 को 19 किलो वाला जो कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial lpg cylinder) दिल्ली में 2253 रुपये में मिलता था। आज इसकी कीमत घटकर 2028 रुपये हो गई है। यानी पिछले एक साल में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 225 रुपये की राहत मिली है। वह भी तब, जब 1 मार्च 2023 को एक झटके में ही कॉमर्शियल (commercial lpg cylinder) के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ा दिए गए। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved