भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एक दिल दहला देने वाकई घटना सामने आई है। यहाँ पर रिश्ते को तार-तार करते हुए बेटी ने अपने बुजुर्ग माता-पिता और मंदबुद्धि भाई को घर में ही बंधक बना लिया। चार महीने से वह तीनों को खाने में एक-एक रोटी देकर बेदम पिटाई करती थी। उन्हें किसी से मिलने नहीं देती थी और अपने घर जाने के बदले में तीन करोड़ रुपए मांग रही थी। बुजुर्ग दंपती के परिचित ने रानी कमलापति पुलिस के पास लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। दंपती ने पुलिस को बताया कि बेटी 4 महीने पहले सास-ससुर से मारपीट कर यहां आई थी। इसके बाद एटीएम ले लिया और सारे पैसे हड़प लिए। पुलिस ने बेटी पर केस दर्ज कर लिया है।
अपने बड़े बेटे से भी पिटवाती
पुलिस के मुताबिक, सीएस सक्सेना (80) पत्नी कनक सक्सेना (76) के साथ अरेरा कॉलोनी में रहते हैं। दंपती ने बेटी निधि की शादी बड़े धूमधाम से कर्नल से की थी। वह तीन करोड़ की मांग कर रही है। नहीं देने पर अपने बड़े बेटे के साथ माता-पिता की पिटाई करती है।
No comments
Post a Comment