दर्शकों को हंसाने जल्द आरही अविनाश तिवारी की ‘कुंवारापुर’, शुरू हुई शूटिंग, जानिए कैसे धुलेगा इस गांव का पाप

Thursday, 8 June 2023

/ by BM Dwivedi

सतना। विन्ध्य के हास्य कलाकार अविनाश तिवारी (comedian avinash tiwari) अपनी पहली बघेली फिल्म बुधिया की सफलता के बाद दूसरी फिल्म कुंवारापुर की शूटिंग में व्यस्त हो चुके हैं। शुरुआती एक माह की शूटिंग सतना जिले में होगी। इस फिल्म के लेखक भी अविनाश ही हैं और मुख्य कलाकार की भूमिका भी वही निभा रहे हैं। फिल्म के संबंध में उन्होंने बताया कि बघेली भाषा की यह एक कॉमेडी फिल्म है। जो दहेज प्रथा जैसी कुरीति से बचने का साफ सुथरा संदेश देते हुए दर्शकों को हंसाएगी।

अविनाश  मुताबिक कुंवारापुर एक गांव है जहां के लोग दहेज लोभी हैं। इस वजह से गांव के लड़कों की शादी नहीं होती है। यह बड़ा ही शातिर गांव है, लेकिन फिल्म का हीरो प्रेम प्रकाश परौहा (अविनाश तिवारी) बिना दहेज लिए ललिता (अन्नपूर्णा) से शादी करता है। इसके बाद इस गांव का पाप धुल जाता है। फिल्म को गति देने के लिए प्रसिद्ध हास्य कलाकार असरानी अंग्रेज जमाने के टीटी की भूमिका में नजर आएंगे तो फूफा का किरदार मनोज सिंह टाइगर निभा रहे हैं।

फिल्म में ज्यादातर कलाकार विन्ध्य के
बताया गया है कि फिल्म के 80 फीसदी कलाकार और किरदार विन्ध्य के हैं। वहीं 20 फीसदी कलाकार बॉलीवुड से हैं। इस फिल्म में लोकगीतों का भी इस्तेमाल किया गया है( साथ ही गीतों को सोनू निगम आवाज देंगे।

फिल्मी लोकेशन से भरा विन्ध्य
अविनाश ने बताया कि पूरा विन्ध्य ही फिल्म के हिसाब से शानदार लोकेशन से परिपूर्ण है। सतना जिले में 17 दिन की शूटिंग है। उन्होंने कहा कि कुछ हट कर दृश्य इस जिले में किए जाएंगे। सतना में भी फिल्म की अपार संभावनाएं हैं और यहां के लोग काफी सहयोगी हैं।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved