Mauganj News: छात्रावास की 20 बच्चियां हुईं बीमार, छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत, 4 रीवा रेफर, जानिए पूरी घटना

Sunday, 20 August 2023

/ by BM Dwivedi


 रीवा/मऊगंज। मध्यप्रदेश के नव गठित मऊगंज जिले के नईगढ़ी कस्तूरबा गांधी छात्रावास (Kasturba Gandhi Hostel Naigarhi) की दो दर्जन छात्राएं बीमारी की चपेट में है। उपचार के लिए 20 छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नईगढ़ी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद 10 छात्राओं को छुट्टी दे दी गई है। जबकि चार बच्चियों को उनकी हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक कई छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत हुई है। और सभी छात्राओं के शरीर में दर्द है। बच्चियां धीरे-धीरे रिकवर हो रही है। छात्रावास की व्यवस्थाओं को लेकर आरोप लगाया जा रहा है कि जिम्मेदार यहां  नहीं आते हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोस छात्रावास चल रहे है। यहां रहने वाले बच्चों की न तो उचित देखभाल होती और न सही डंग से भोजन-पानी मिल रही है। वहीँ बच्चियों की तबियत ख़राब होने से परिजन भी परेशां हैं। 

Also Readअब रीवा नहीं आएंगे केजरीवाल, कार्यक्रम की अनुमति निरस्त होने से पार्टी में आक्रोश, जानिए अब विंध्य में कहां होगी सभा

दिया जा रहा ऑक्सीजन सपोर्ट 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी के डॉ. आरसी पटेल के मुताबिक दो दिन से बीमार बच्चियां आ रही है। जिनमे से 15 से 20 बच्चियों को परेशानी है। इनके पूरे शरीर में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिसके चलते इन्हे ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है। साथ में दवा भी दी जा रही है। जबकि चार लोगों को रीवा रेफर कर दिया है। रीवा मेडिकल कॉलेज में अब इनकी डायनोसिस कराई जाएगी।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved