हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर सख्ती, 2 जिलों में धारा-144 लागू, इंटरनेट बैन, स्कूल-कॉलेज भी बंद

Monday, 28 August 2023

/ by BM Dwivedi

 


नूंह. हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल द्वारा आज यानी 28 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा (Braj Mandal Yatra) निकाली जा रही है। हालांकि, हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने इस यात्रा की मंजूरी नहीं दी है। फिर भी ऐहतियात के तौर पर फिलहाल, नूंह और सोनीपत जिले में धारा 144 लगाई गई है। इसके साथ ही नूंह में स्कूल-कॉलेज सहित बैंक और अन्य कार्यालय भी बंद रखने के आदेश जारी किया गया है। नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट के साथ ही SMS सेवाओं को भी बैन किया है। बाहरी लोगों को जिले में एंट्री नहीं दी जा रही है। उधर, ब्रज मंडल जल अभिषेक यात्रा को समर्थन देने वाले हरियाणा गऊ सेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र प्रताप आर्य को पुलिस ने नजरबंद कर लिया है। 

Also Read:MP: सीएम ने 'लाडली बहनों' के लिए खोला खजाना, मुफ्त प्लॉट, राखी के लिए 250 रुपये, 450 की रसोई गैस, और भी बहुत कुछ

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह नूंह शहर के लोगों को पहले नलहड़ मंदिर में जाने से रोका गया, लेकिन बाद में स्थानीय लोगों को पहचान पत्र देखकर जाने दिया गया। लोगों को लोकल पहचान देने पर ही मंदिर में जाने दिया जा रहा है। फिलहाल, मीडिया को वीडियो बनाने की भी अनुमति नहीं दी गई है। नूंह शहर के नल्हड महादेव मंदिर पर श्रावण मास के आखिरी सोमवार को जलअभिषेक करने लोग पहुंच रहे हैं। मंदिर से 3 किलोमीटर पहले ही लोगों को नाके लगाकर रोक दिया गया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को यहां पर एंट्री नहीं दी जा रही है। 

Also Read:MP: जिंदा व्यक्ति की बैंड बाजे के साथ निकाली गई शव यात्रा, अंतिम संस्कार की हुई प्रक्रिया, देखकर लोग हुए हैरान, जानिए क्या है माजरा

बतादें कि, दिल्ली, राजस्थान और यूपी से लगते हरियाणा के बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं। प्रस्तावित बृजमंडल यात्रा व नलहड मंदिर में जलाभिषेक को लेकर हरियाणा पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड पर है। सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के मुताबिक जिले में धारा 144  लगाई है और जलूस, यात्रा और सामूहिक तौर पर इक्कट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस कमिश्नर ने नूंह जाने वालों से भी यात्रियों से अपील कि है कि नूंह में जी-20 कार्यक्रम हो रहा है। उसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने दें। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved