रीवा. रीवा को जल्दी ही एक और सौगात मिलने जा रही है। शहर में 30 करोड़ रुपए की लागत से आईटी पार्क (IT Park) का निर्माण प्रस्तावित है। जिसके निर्माण के लिए कालेज चौराहा के समीप स्थान प्रस्तावित किया गया है। इस प्रस्तावित स्थल का कलेक्टर प्रतिभा पाल ने गुरुवार को निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। बताया गया है कि प्रस्तावित स्थल पर छह मंजिला भवन बनेगा। प्रस्तावित स्थल में वर्तमान में लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मेकेनिकल शाखा का कार्यालय संचालित है। मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से कलेक्टर ने कहा कि प्रस्तावित स्थल की माप करके पूरा विवरण प्रस्तुत करें। एसडीएम हुजूर प्रस्तावित भवन में संचालित कार्यालय को शिल्पी प्लाजा में स्थानांतरित करने की व्यवस्था करें। प्रस्तावित जमीन को आईटी पार्क निर्माण के लिए देने से पूर्व समस्त औपचारिकतांँ सुनिश्चित की जानी चाहिए।
छह मंजिला भवन का ऐसा होगा डिजाइन
औद्यागिक विकास निगम के जिला प्रबंधक यूके तिवारी ने प्रस्तावित आईटी पार्क के निर्माण की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि आईटी पार्क के लिए छह मंजिलों के भवन का निर्माण किया जाएगा। वहीं इसके भूतल में पॉर्किंग की व्यवस्था रहेगी। मौके पर एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment