MP: सोने से भी अधिक महंगी हुई ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में जमीन, जानिए क्यों अचानक बढ़ गए दाम

Thursday, 31 August 2023

/ by BM Dwivedi

 

खंडवा. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में जमीन के दाम सोने से भी ज्यादा महंगे हो गए हैं। पिछले पांच साल में इस धार्मिक नगरी में जमीन के दाम में 20 फीसदी तक का उछाल आया है। इसकी मुख्य वजह ओंकारेश्वर का धार्मिक स्थल के साथ-साथ पर्यटन स्थल के रूप में तेजी से हो रहा विकास है। जिसके चलते यहां होटल और अन्य व्यावसायिक परिसरों का निर्माण तेजी से हो रहा है।  ओंकारेश्वर 28 एकड़ में बन रहे एकात्मधाम के आसपास जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं।

Also ReadMP: फूड-फैक्ट्री में सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे 5 मजदूरों की जहरीली गैस से मौत, मरने वालों में तीन सगे भाई थे

इस तरह बढ़े जमीनों के दाम 
खंडवा के रेवेन्यू रिकार्ड के मुताबिक धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर (Religious place Omkareshwar) के आसपास न केवल मप्र बल्कि देशभर के प्रापर्टी कारोबारी (property dealer) जमीनों में निवेश कर रहे हैं। हाल में कई जमीनों की रजिस्ट्री देश के बड़े होटल समूहों ने कराई है। कई बड़े धार्मिक ट्रस्टों ने भी यहां जमीनों का सौदा किया है। बताया जा रहा है कि ओंकारेश्वर मुख्य मार्ग पर 2018 में जिस ज़मीन की कीमत 35 लाख प्रति एकड़ थी, वह 2023 में 7 करोड़ प्रति एकड़ तक पहुंच गई।

Also Readमहिला आबकारी अधिकारी 1.20 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप, रीवा लोकायुक्त ने रंगेहाथ पकड़ा

इंधावड़ी बांध के पास भी बढ़े जमीन के दाम 
बतादें कि ओंकारेश्वर में दुनिया का सबसे बड़ा पानी पर तैरता सोलर पावर प्लांट (World's largest floating solar power plant) लग रहा है। 3500 करोड़ की लागत से बन रहा यह बांध खंडवा से करीब 55 किमी दूर इंधावड़ी में है। इस बांध के आसपास के गांवों में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो रहे हैं।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved