पिता राजीव को श्रद्धांजलि देने लद्दाख में 12470 फीट की ऊंचाई पर पहुंचे राहुल गांधी

Sunday, 20 August 2023

/ by BM Dwivedi

 


Rajiv Gandhi Birth Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) की आज जयंती है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने अपने पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को लद्दाख में श्रद्धांजलि दी। लद्दाख में 14270 फीट की ऊंचाई पर पैंगात्सो झील के किनारे राहुल गांधी ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को याद करते हुए पोस्ट भी किया है। 

Also Read800 गाड़ियों का काफिला लेकर पीसीसी कार्यालय पहुंचे सिंधिया के वफादार नेता कांग्रेस में हुए शामिल, जानिए क्या बताई वजह

लद्दाख में खुश नहीं लोग 
राहुल गांधी ने पिता हो श्रद्धांजलि देने के बाद चीनी घुसपैठ को लेकर कहा कि, यहां के लोग बता रहे हैं कि चीन की सेना घुसी है, लेकिन प्रधानमंत्री कहते हैं कि यहां कोई नहीं आया है जो कि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां किसा से भी पूछिए, वो यही कहेगा कि वो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यहां आना चाहते थे, लेकिन कुछ वजहों से यहां नहीं आ पाए। गांधी ने कहा कि लद्दाख के लोगों की कई शिकायतें हैं। लद्दाख के लोग खुश नहीं हैं। लोग का कहना है कि नौकरशाही से राज्य नहीं चलाना चाहिए, जनता की आवाज से चलना चाहिए। 

बतादें कि 5 अगस्त, 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त कर केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ये पहली लद्दाख यात्रा है। अगले सप्ताह राहुल गांधी कारगिल जाएंगे, जहां आगामी महीने में हिल काउंसिल के चुनाव होने हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved