रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा में मांगलिक कार्यक्रम में बैंड बजाकर लौट रहे दो बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे से रक्षाबंधन पर दो परिवारों में मातम छा गया। वहीं घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा चोरहटा के किटवरिया बायपास पर हुआ। रक्षाबंधन को लेकर बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए तैयारी कर रखी थी। राखियां व मिठाइयां खरीद रखी थी। भाई के आने का इंतजार था। लेकिन रक्षाबंधन के ठीक पहले हादसे की खबर से त्योहार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कोरियान टोला निवासी राजराखन साकेत पिता सूरजभान (18) और चोरहटा थाना के बिड़वा निवासी दीपक साकेत (22) बैंड पार्टी के आधा दर्जन लोगों के साथ मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। रात में सभी लोग कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दो बाइकों से अपने घर लौट रहे थे। रात दो बजे जैसे ही वे चोरहटा थाना के किटवरिया बायपास पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने दोनों बाइकों को चपेट में ले लिया। ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में राजराखन साकेत और दीपक साकेत की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है। उसमें पाइप लोड था जिसे लेकर चालक यूपी जा रहा था। प्रारंभिक जांच में आरोपी चालक की लापरवाही सामने आई है जो काफी तेज गति से वाहन चला रहा था। थाना प्रभारी अवनीश पांडेय ने कहा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
No comments
Post a Comment