World Cup Final 2023: 12 साल बाद भारतीय टीम ने कटाया फाइनल का टिकट, भारतीय टीम ने कीवियों से 4 साल पुरानी हार का लिया बदला

Wednesday, 15 November 2023

/ by BM Dwivedi

 


रहिये अपडेट, स्पोर्ट। विश्व कप की ट्रॉफी से भारतीय क्रिकेट टीम अब महज एक जीत दूर है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लगातार अपना 10वां मैच जीतकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (icc cricket world cup 2023) के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से पराजित कर दिया है। फाइनल में उसका सामना साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया 2011 के विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। बतादें कि 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को मैनचेस्टर में हराकर उसे फाइनल में पहुंचने से रोक दिया था। इसके साथ भारतीय टीम ने कीवियों से 4 साल पुरानी हार का बदला भी ले लिया है।

शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 398 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम 48. 5 ओवर में 327 रन ही बना सकी।  न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए जबकि कप्तान केन विलियम्सन 69 रन बनाकर आउट हो गए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। भारत ने विराट कोहली के 50वें शतक और श्रेयस अय्यर की सेंचुरी की मदद से 4 विकेट पर 397 रन बनाए।  शुभमन गिल 80 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान रोहित 47 रन बनाकर आउट हुए वहीं केएल राहुल 20 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved