Rewa में निराला नगर की झुग्गी बस्ती में चला बुल्डोजर, सड़क तक किए गए अतिक्रमण को हटाया

Saturday, 24 August 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण पर लगाम लगाने के लिए निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को निराला नगर स्थित बंसल बस्ती में निगम का बुल्डोजर पहुंच गया। यहां सड़क किनारे अवैध रूप से बने झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान झुग्गीवासियों द्वारा विरोध किया गया लेकिन प्रशासन ने सख्ती से सड़क के किनारे का अतिक्रमण हटाया दिया है।

इसे भी पढ़ें : Rewa में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते लेखापाल हुआ गिरफ्तार, रायपुर कर्चुलियान में लोकायुक्त ने की कार्रवाई

लोगों को पहले से ही मुनादी कर बता दिया गया था
निगम के अधिकारियों ने बताया कि झुग्गी में रह रहे लोगों को पहले से ही मुनादी कर बता दिया गया था, वे अतिक्रमण हटा लें और स्थान खाली कर दें। सड़क के किनारे बसे इन झुग्गियों के कारण यातायात बाधित हो रहा था और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया था। इसी दौरान निराला नगर मोड़ से लेकर राजीव मार्ग तक अतिक्रमण हटवाया गया। साथ ही नगर निगम ने नागरिकों से अतिक्रमण न करने की अपील की गई है और चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बताया गया कि धोबिया टंकी एवं जिला अस्पताल तक एवं शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर सड़क की पटरी पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण को खाली कराया गया। इस कार्रवाई में अतिक्रमण प्रभारी के साथ नगर निगम का दल शामिल रहा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved