रहिये अपडेट, रीवा। भारतीय मजदूर संघ कार्यालय रीवा में बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गजराज तिवारी प्रदेश कार्य समिति सदस्य भारतीय मजदूर संघ रहे। विशिष्ट अतिथि विभाग प्रमुख रमाशंकर तिवारी, कृषि ग्रामीण के प्रदेश महामंत्री रणछोर सिंह, बैंक अधिकारी ऑर्गेनाइजेशन से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण चंद्रा, बीड़ी महासंघ से राम सुशील चौरसिया, बृजेश सिंह, बाबूलाल साकेत रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बुद्ध सिंह करोसिया एवं संचालन जिला मंत्री विकास शुक्ला द्वारा किया गया। इस दौरान सभी विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
भगवान विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई
बैठक में आगामी 17 सितंबर मानस भवन के सभागार में आयोजित होने वाले भगवान विश्वकर्मा जयंती राष्ट्रीय श्रम दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बताया कि उक्त कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम में विधिपूर्वक भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के बाद एक हजार श्रमिकों के समूह की शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली जाएगी। शोभायात्रा के बाद मानस भवन सभागार में कार्यक्रम संपन्न होगा। जिसमें महाप्रसाद की व्यवस्था भी रहेगी। बैठक में व्यवस्था हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया गया। जिसमें मंच व्यवस्था, शोभा यात्रा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, जनसंपर्क व्यवस्था, साउंड व्यवस्था एवं मंच संचालन व्यवस्था इत्यादि शामिल है। इस दौरान दिनेश भाई हतगेन, सत्येंद्र चमकातर, विष्णु बंसल, शिवेंद्र पांडे, अमित सिंह, रवि करण बंसल का अंग वस्त्र पहनकर सम्मान किया गया है। बैठक में अभय सिंन्हा, कृष्ण कुमार शुक्ला, कृष्णराज सिंह, सुरेश द्विवेदी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments
Post a Comment