मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर में इन दिनों नवरात्रि के अवसर पर धर्म और भक्तिभाव से सरावोर है। इस बीच मैहर नगरी शनिवार सुबह देश भक्ति के रंग में भी डूबी नजर आई। अवसर था मैहर के गौरव दिवस का, इस मौके पर जिले के 12 हजार से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम में एकत्र होकर सामूहिक राष्ट्रगान किया। इतनी बड़ी संख्या में सामूहिक तौर पर एक साथ राष्ट्र गान का गायन कर इन विद्यार्थियों ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में मैहर गौरव दिवस के इस आयोजन और तारीख को रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज करा दिया।
5 किमी लंबी चुनार यात्रा निकाली गई
इसके साथ ही गौरव दिवस पर 5 किमी लंबी चुनार यात्रा निकाली गई। जिसकी शुरुआत वेदमंत्रों के साथ हुई। यात्रा के बाद 2 हजार मीटर लंबी चुनरी मा शारदा के चरणों में समर्पित की गई। इस चुनार यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
No comments
Post a Comment