कांग्रेस को महंगा पड़ा प्रदर्शन, सेमरिया विधायक सहित 27 पर एफआईआर, टीआई को हटाया, जानिए पूरा मामला

Wednesday, 20 November 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा। सेमरिया कस्बे में पिछले दिनों हुई हत्या के विरोध में धरना देने के आरोप में सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा सहित 27 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। इसके साथ ही कुछ अज्ञात लोग भी बताए गए हैं जिनकी शिनाख्त बाद में की जाएगी। बतादें कि विधायक अभय मिश्रा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मृतक के परिजनों ने 13 नवंबर को सेमरिया कस्बे में धरना दिया था। धरने को लेकर पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शन की वजह से आवागमन बाधित रहा और व्यापारियों को डरा धमकाकर दुकानें बंद कराई गई। दरअसल सेमरिया के वार्ड 12 के निवासी अजय केवट की हत्या के विरोध में हुए प्रदर्शन में कुछ लोगों की ओर से भी पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई गई थी। 

एफआईआर में इनके नाम शामिल
इस एफआईआर में विधायक अभय मिश्रा के साथ नारेन्द्र अग्रिहोत्री, कुंवर सिंह, विनोद शर्मा, अंकित शुक्ला, प्रिंस शर्मा, प्रमोद शर्मा, गुड्डू सिंह, अरुण तिवारी, लवकेश सिंह, रामेश्वर सिंह, बीरभद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित अन्य कई शामिल हैं। इस एफआईआर पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर सिंह ने कहा है कि सरकार संघर्ष को दबाना चाहती है। भरे बाजार चाकू से हत्या हो रही है और आरोपियों को पकड़ने की मांग पर एफआईआर हो रही है। वहीं कांग्रेस नेता विनोद शर्मा ने कहा कि यह भाजपा सरकार की नीति उजागर करता है। एक ओर लोग आवेदन लेकर भटक रहे हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोकतांत्रिक देश में शांतिपूर्ण धरना देने से एफआईआर हो रही है। इससे आवाज बंद नहीं कराई जा सकती।

थाना प्रभारी को गढ़ भेजा
घटना के बाद आक्रोशित लोग थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग कर रहे थे। जिस पर सात दिन के अवकाश पर भेजा गया था। अब पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करते हुए सेमरिया के थाना प्रभारी अवनीश पांडेय को गढ़ का थाना प्रभारी बनाया है। साथ ही गढ़ थाने के प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत को सेमरिया का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। सगरा थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा को चाकघाट थाने का प्रभारी बनाया गया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved