विकास खंड स्तरीय दिव्यांगजन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Tuesday, 26 November 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा। जनपद शिक्षा केंद्र रीवा द्वारा विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग छात्र छात्राओं की प्रतिभा को निखारने हेतु दिव्यांग छात्र-छात्राओं की विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई, BRC   दीपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के प्रभारी MRC प्रभाकर सिंह और पिंकी पटेल रहे, कार्यक्रम में रीवा विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग लगभग ढाई सौ छात्राएं सहित  परिसर में संचालित Cwsn छात्रावास के छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित हुए कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से छात्रों के साथ आये हुए शिक्षक सम्मिलित हुए । छात्रों के उत्साह वर्धन हेतु दौड़ कूद खेल कूद और रंगोली, गायन इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही सभी छात्र छात्राओं हेतु भोजन एवं जलपान की व्यवस्था भी की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीआरसी श्री दीपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन ने कहा की दिव्यांग छात्रों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हमें उन्हें आगे बढ़ाने के हेतु ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करने होंगे यह आयोजन उसकी एक कड़ी है, और आगे भी इस प्रकार से छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए हम तत्पर हैं इस आयोजन के प्रभारी प्रभाकर सिंह और पिंकी पटेल रहे, जबकि बीएससी विवेक नामदेव, आरपी मिश्रा नवनीत चौबे, cac निमिषा विश्वकर्मा, प्रवीण तिवारी, गायत्री ताम्रकार  संतोष मिश्रा, अर्चना पुरवार, शिवानंद शर्मा, कमल नारायण त्रिपाठी, गंगा प्रसाद पांडे, बृजेश तिवारी, अनुज पटेल आर एस सोनी और रमेश साकेत ने कार्यक्रम की सफलता में अपना सहयोग प्रदान किया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved