रीवा. मशहूर फिल्म अभिनेता कुमुद मिश्रा मुंबई से मऊगंज के ग्राम बढ़ैया भगवान सिंह पहुंचे। जहां नाटककार व रंग निर्देशक हीरेन्द्र सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान ओड्डा नदी के किनारे अभिनेता ने प्रयास संस्था के सहयोग से पोधरोपण किया। साथ ही कहा कि पर्यावरण हमारी गांव की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रही है और आने वाले बच्चों को इससे न केवल अवगत कराने की जरूरत है बल्कि क्रियान्वयन की आवश्यकता है। बघेली बोली के नाटकों के संदर्भ में हुए विमर्श में कुमुद ने कहा कि बघेली के छोटे नाटकों के मंचन, यहां की संस्कृति और लोकपरंपरा को शामिल करते हुए करना चाहिए और अपसंस्कृति से अलग अच्छे नाटकों के मंचन किए जाने चाहिए। कुमुद ने कई धारावाहिकों के साथ ही सुल्तान, राम सिंह चार्ली, राक स्टार, रूस्तम, जानी, एलएलबी नेटफ्लिक्स में नजरअंदाज जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। प्रयास संस्था के ग्राम्यांचल शाखा के संयोजक शालिवाहन सिंह ने कहा कि अभिनेता मिश्रा ने रीवा के रंगकर्मियों में ऊर्जा का संचार किया है। इस दौरान रंगकर्मी राजेन्द्र सोनी, जीतेन्द्र मिश्रा, सुहेल सेन, लक्ष्मीकांत अनुरागी, अंकित चतुर्वेदी, शिवाजी, राव भुवन कोल आदि उपस्थिति रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment