chhath puja: नहाय खाय के साथ महापर्व छठ पूजा का शुभारंभ, बाबा घाट पर छठ पूजा की तैयारी

Wednesday, 6 November 2024

/ by BM Dwivedi

 

रीवा. चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ की पूजा भोजपुरी समाज के लोगों द्वारा नहाय खाय के साथ मंगलवार से शुरू कर दी गई है। मुख्य पूजा कार्यक्रम बीहर नदी के बाबा घाट में की जाएगी। जिसकी तैयारी भी समाज के लोगों द्वारा की जा रही है। बाबा घाट में पूजा अनुष्ठान विधि के लिए बेदी तैयार की गई हैं। वहीं प्रशासन ने भी छठ पूजा के लिए बाबा घाट में साफ-सफाई कराकर सुरक्षा का प्रबंध किया है।

भोजपुरी सांस्कृतिक उत्सव समिति के अध्यक्ष नंदजी तिवारी मंटू ने बताया कि छठ पूजा का पहला दिन मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है। महिलाओं के साथ ही घर के लोगों ने स्नान कर पूजा-अर्चना की। दूसरे दिन 6 नवंबर को खरना होगा। वहीं रीवा में निवासरत पूर्वांचल के लोग बीहर नदी तट के बाबा घाट घोंघर में 7 नवंबर को दोपहर बाद छठ मईया की विधि विधान से पूजा अर्चना कर डूबते सूर्य को अर्ध्य देंगे। और अंतिम दिन 8 नवंबर को प्रात:कालीन अर्ध्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन होगा। इस महापर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved