रीवा-सिरमौर मार्ग पर बैकुंठपुर कस्बे के समीप हादसा, एक की मौत, दो घायल

Sunday, 1 December 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा-सिरमौर मार्ग पर बैकुंठपुर कस्बे के समीप बाइक सवार तीन युवक सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गए। हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन युवक आदित्य पटेल, अभिषेक साकेत और आदित्य सिंह निवासी ग्राम इटौरा रीवा से सिरमौर जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार तीनों युवक बैकुंठपुर कस्बे में पहुंचे तभी बाइक डिवाइडर से जा टकराई। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है जबकि मृतक के शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रख दिया गया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved