Rewa News: स्केटिंग से चार धाम की यात्रा पर निकल पड़ा युवक, पहुंचा प्रयागराज, जानिए क्या है मक़सद

Saturday, 25 January 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा।  सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और हिंदुओं को एकजुट करने के मकसद से कटनी का युवक स्केटिंग करते हुए चार धाम की यात्रा पर निकला है। अब यह युवक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के लिए रीवा होते हुए निकला है। उसकी यह यात्रा करीब पाच माह पहले शुरू हुई। कटनी के हरदुआ कला गांव में रहने वाले रुद्र कुमार पटेल ने 9 अगस्त को अपनी यात्रा शुरू की थी। स्केटिंग से 14 अगस्त को वह उज्जैन के ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचा जहां भगवान के दर्शन किए उसके बाद दूधेश्वर मंदिर, महाराष्ट्र शिरडी, त्रिंबकेश्वर में भगवान के दर्शन किए, हनुमान जी की जन्म स्थली ऋषिमुख पर्वत पहुंचा जहां दो माह रुकने के बाद भीमाशंकर, रामेश्वरम व मल्लिकार्जुन पहुंच। वहां से उसने 10 दिसंबर को महाकुंभ की यात्रा शुरू की।

रीवा से गुजरते हुए प्रयागराज के महाकुंभ पहुंच कर वहां मौनी अमावस्या के दिन शाही स्नान के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए जाएगा। युवक ने बताया कि उसके पास गाड़ी और पेट्रोल के लिए पैसे नहीं थे जिसके चलते उसने स्केटिंग के जरिये अपनी यात्रा शुरू की है। 



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved