रीवा जिले में बुधवार सुबह तेज रफ्तार दो बाइकों की हुई सीधी भिड़ंत में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। हादसा बैकुंठपुर मार्ग स्थित ग्राम लौआ लक्ष्मणपुर के समीप हुआ। जहां दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में हलवाई का काम करने वाले एक शख्स की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मनगवां के पिपरवार निवासी उमेश दुबे जो एक हलवाई के साथ हेल्पर का काम करते थे।
बताया गया है कि उमेश हलवाई का काम कर रीवा से वापस अपने गांव पिपरवार जा रहे थे, तभी बैकुंठपुर मार्ग में स्थित लौआ लक्ष्मणपुर गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। अचानक हुए इस हादसे में उमेश सहित उसके साथ सवार व्यक्ति दोनों घायल हो गए। परिजनों का आरोप है कि करीब एक घंटे तक घायल मौके पर ही तड़पते रहे। लेकिन सूचना के बाद भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची, जिससे अस्पताल पहुंचने में हुई देरी के कारण गंभीर रूप से घायल हुए उमेश की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल का उपचार संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
No comments
Post a Comment