Open jam of Rewa-Prayagraj Highway: रीवा-प्रयागराज हाईवे पर कुंभ मेले में अमृत स्नान के चलते लगे चक्काजाम को देर रात पुलिस और प्रशासन ने मिलकर खुलवा दिया है, जिसके बाद एक बार फिर यातायात सुचारू रूप से संचालित होने लगा है। दरअसल मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में महाकुंभ में दर्शनार्थियों की संख्या 5 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गई थी, जिसके चलते रीवा-प्रयागराज हाईवे पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी।
हालात यह हो गए थे कि एसपी और कलेक्टर सहित कई जनप्रतिनिधियों को भी व्यवस्था सुधारने और जम में फंसे श्रद्धालुओं को खाने पीने की व्यवस्था करने के लिए मैदान में उतरना पड़ा था। दिनभर की गई कड़ी मशक्कत के बाद देर रात पुलिस और प्रशासनिक अमले ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ मिलकर रीवा-प्रयागराज मार्ग जो पूरी तरह से बंद हो चुका था, उसे सुचारू रूप से शुरू कराया। जिसके बाद कुंभ मेले में गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालु आगे की लिए रवाना हुए।
No comments
Post a Comment