रीवा के रायपुर कर्चुलियान में पदस्थ सब इंजीनियर 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, जानिए पूरी घटना

Wednesday, 22 January 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा लोकायुक्त की टीम ने रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। यह कारवाई रीवा शहर के अमहिया स्थित निजी कार्यालय के समीप की गई है। सब इंजीनियर द्वारा सरपंच के पति से निर्माण कार्यों के सीसी एवं मूल्यांकन जारी करने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी। लोकायुक्त टीम द्वारा सब इंजीनियर अनुराग पांडे को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए लोकायुक्त के संभागी कार्यालय में ले जाया गया। 


फरियादी सरपंच पति सुशील कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह ग्राम पंचायत करौदी की महिला सरपंच के पति हैं। जिनके द्वारा पंचायत में होने वाले कार्यों की देखरेख की जाती है। बताया गया कि ग्राम पंचायत के तीन अलग-अलग निर्माण कार्यों का सीसी एवं मूल्यांकन जारी करने के लिए सब इंजीनियर अनुराग पांडे द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। उक्त मामले में फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा संभाग में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर लोकायुक्त की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। जिसमें शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप की कार्रवाई सुनियोजित तरीके से की गई। रीवा शहर के अमहिया में निजी कार्यालय के समीप सब इंजीनियर को फरियादी से 20 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया। लोकायुक्त द्वारा सब इंजीनियर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है और आगे की कारवाई की जा रही है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved