ग्वालियर. मकान के विवाद में बेखौफ व्यापारी के गुर्गों ने मंगलवार को नाबालिग बेटी को खंभे से बांधा। मां और दूसरी बेटी को घसीट कर पीटा। इस दौरान भीड़ तमाशा देखती रही, लोग वीडियो बनाते रहे। पुलिस ने मौके पर जाकर बेटी को छुड़ाया। जिले के डबरा में की कमलेश्वर कॉलोनी में लीला शर्मा के सामने का मकान सराफा कारोबारी विजय अग्रवाल ने खरीदा है। आरोप है कि कारोबारी की पत्नी के मंदिर जाते समय महिला ने बेटियों के साथ उससे अभद्रता की। मंदिर पर पत्थर फेंके। गुस्साए विजय और उसके गुर्गों ने मां और बेटियों को पकड़ा। घसीटते हुए मारपीट की और एक बेटी को खंभे से बांध दिया। डबरा टीआइ यशवंत गोयल ने बताया, महिला के बेटे कृष्णा शर्मा की रिपोर्ट पर विजय अग्रवाल, पत्नी कुक्की, हरेंद्र, विकास रावत, दाऊ पहलवान, सूरज अहिरवार, रामहरिकरन, राजकुमार साहू, डीके रावत व 6 अन्य अज्ञात पर केस दर्ज किया है। चार को गिरफ्तार किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment