रीवा में ट्रक चालक की मौत पर मुआवजे की मांग, अस्पताल में जमा हुए परिजन, जानिए पूरी घटना

Friday, 21 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा में गुरुवार को सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रक के पलटने से चालक की मौत हो गई थी, घटना से आक्रोशित परिजनों ने निर्माण एजेंसी को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए मौके पर ही चक्काजाम कर ट्रक चालक के परिवार को कंपनी की ओर से आर्थिक मदद की मांग की थी, जिसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर परिजन सहित ग्रामीण अस्पताल में एकत्रित हुए और पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग की। दरअसल एक दिन पूर्व बेला-सिलपरा के बीच चल रहे रिंग रोड के निर्माण कार्य के दौरान ट्रक पलटने से गोविंदगढ़ निवासी ट्रक चालक रमेश यादव की मौत हो गई थी। 

घटना के दूसरे दिन भी निर्माण एजेंसी का कोई भी जिम्मेदार ना तो चालक की मौत पर मौके पर पहुंचा ना ही अस्पताल। ऐसे में अस्पताल पहुंचे परिजनों का आक्रोश एक बार फिर भड़क उठा और निर्माण एजेंसी को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग पर अड़ गए। आरोप है की कंपनी द्वारा खराब मार्ग होने के बावजूद जबरन ट्रक को ले जाया गया, जिससे ट्रक पलट गया और चालक की मौत हो गई। फिलहाल अस्पताल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी द्वारा समझाइश देने का प्रयास किया जा रहा है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved