Rewa News: अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, पिकअप ने बाइक सवार की मारी टक्कर

Monday, 10 February 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा में बती रात अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शहर से सटे सगरा थाना क्षेत्र में हुआ। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। अचानक हुए हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही जहां मौत हो गई। वहीं पिकअप सहित वाहन चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सगरा थाना के नवागांव निवासी मोनू दुबे रविवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने जवा गांव गए हुए थे। 

रात में वापस लौटते वक्त सगरा के समीप ही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इतनी तेज थी कि युवक बाइक से उछलकर सड़क पर दूर जा गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। इधर सड़क के बीच हुए इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लगने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस को मौके पर दुर्घटना करने वाले वाहन की नंबर प्लेट पड़ी मिली है, जिसके आधार पर वाहन सहित चालक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved