Mauganj News: खटखरी में बीती देर रात भीषण आगजनी में 8 से 10 दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक

Saturday, 15 March 2025

/ by BM Dwivedi

Massive arson in Mauganj district: मऊगंज जिले के शाहपुर अंतर्गत खटखरी में बीती देर रात भीषण आगजनी में 8 से 10 दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन उसके पहले ही दुकाने और सामान जलकर खाक हो गया। बता दें खटखरी बाजार में एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी आगजनी की घटना है, जिससे दुकान संचालकों का मानना यह है कि यह किसी साजिश के तहत अज्ञात लोगों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। वहीं आगजनी की सूचना पर मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना भी देर रात मौके पर पहुंचे और शासन-प्रशासन से सहायता की मांग की। 

मौके पर पहुंची पुलिस आगजनी के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। आगजनी की इस घटना में जिन दुकानदारों की दुकान सहित सामान जलकर खाक हुआ है, उनमें जवाहर प्रसाद गुप्ता की हार्डवेयर की दुकान, खुशीनंद गुप्ता की बेकरी और पुस्तक भंडार, शंकर गुप्ता की ऑटोमोबाइल्स की दुकान, गोविंद गुप्ता की इलेक्ट्रॉनिक और विषतखान की दुकान, पुरुषोत्तम गुप्ता की किराना स्टोर, भीमसेन गुप्ता मोबाइल शॉप, नारायण की सब्जी भंडार, अशोक गुप्ता की किराना दुकान शामिल है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved