मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में आईटीआई के छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक प्रांशु पटेल पिता रामजस पटेल देवतलाब से मऊगंज आईटीआई की परीक्षा देने बाइक से जा रहा था। इस दौरान ग्राम कुलबेरिया के पास जैसे ही पहुंचा, अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे छात्र बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा। हादसे में उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने वाला ट्रक और चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
No comments
Post a Comment