Rewa News: तिलकोत्सव में हुए विवाद के बाद दो युवकों पर हमला, दहशत फैलाने चलाई गोली, जानिए पूरी घटना

Wednesday, 5 March 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा जिले में तिलकोत्सव कार्यक्रम में हुए विवाद के बाद आरोपियों ने दो युवकों को सरेराह रोककर उन पर हमला कर दिया। जमकर मारपीट करने के साथ ही उनकी स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने पिस्टल से हवाई फायर भी किया घटना। घटना जिले गोविंदगढ़ थाने के डीही मोड़ की बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद तत्काल एक्शन में आई पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है। बताया गया कि सुपिया गांव में तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आए कुछ युवकों के बीच आपस में विवाद हो गया। उस समय लोगों ने बीच बचाव कर विवाद को शांत करवा दिया। लेकिन बाद में पीड़ित पवन द्विवेदी और मयंक शुक्ला निवासी संजय नगर थाना समान एक अन्य युवक के साथ स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही डीही मोड़ के समीप पहुंचे, तभी आरोपियों ने उनको रोक लिया और सरेराह युवकों पर हमला कर दिया। एक आरोपी ने दहशत फैलाने के लिए जेब से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। हालांकि गोली युवक को नहीं लगी। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने घटना स्थल से एक कारतूस का खाली खोखा बरामद किया है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी विवेक सिंह ने गोविंदगढ़ थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस गौरव पांडे के नेतृत्व में टीम गठित की, जिसने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में जागेंद्र शुक्ला निवासी खैर थाना बिछिया, विष्णू उर्फ संजू पाठक निवासी कठाह थाना अमरपाटन है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। डीएसपी हिमाली पाठक ने बताया कि पिस्टल फरार आरोपियों के पास है जो अभी बरामद नहीं हो पाई है उनकी भी तलाश की जा रही है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved