Mauganj News: 1.73 लाख की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो वाहन जब्त

Monday, 30 June 2025

/ by BM Dwivedi


मऊगंज जिले में हनुमना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का बड़ा भंडाफोड़ किया है। 29 जून की रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पारदेश्वर मंदिर के पास एक बोलेरो वाहन से 359.28 लीटर अवैध शराब जब्त की। इसकी कीमत 1.73 लाख रुपये आँकी गई है। साथ ही, 10 लाख रुपये कीमत की बोलेरो भी जब्त की गई।

थाना प्रभारी अनिल काकडे के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 35 पेटी देशी प्लेन मदिरा, 3 पेटी जिनियस शराब और 2 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वाहन चालक राकेश गुप्ता, जो हनुमना के वार्ड नंबर 13, भाठी का निवासी है, को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में राकेश ने खुलासा किया कि वह यह शराब उत्तर प्रदेश के कोरांव से बिक्री के लिए ला रहा था, लेकिन उसके पास शराब के वैध दस्तावेज नहीं थे।
पुलिस ने शराब की सैंपलिंग कर माल को सील कर दिया और आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई में एसएसआई सत्येंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, अतुल तिवारी और आरक्षक मनीष पांडे शामिल थे। ऑपरेशन को एसपी दिलीप सोनी, एएसपी विक्रम सिंह और एसडीओपी सची पाठक के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved