रीवा में ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक पेंशनर ऑर्गेनाइजेशन यूनिट रीवा की आमसभा होटल स्टार में आयोजित हुई। इस अवसर पर संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव अधिकारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने पदाधिकारियों के लिए प्रस्ताव और समर्थन मांगा, जिसके बाद विशाल कुमार जैन को अध्यक्ष, अतुल निगम को उपाध्यक्ष, गोपालपुरी को सचिव और श्रवण कपूर को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के सभी सदस्यों के सहयोग और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रमाशंकर पटेरिया, अनूप सिंह, रमाशंकर शुक्ल, गोकुल प्रसाद पटेल, राजकुमार पटेल, ठाकुर दिन साकेत, आशा सक्सेना, रश्मि केलकर, शिखा चिकटे, मंजू त्रिपाठी, श्यामा पाई, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, राजेन्द्र श्रीवास्तव, बीएनपी साकेत, रामानुज श्रीवास्तव, प्रकाश अवधूत, संजय जैन, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, मुनि वरण प्रसाद पटेल, के पी साकेत, जेपी वर्मा, हरि कृष्ण खरे, शेख नियाज अहमद, यादवेंद्र सिंह, बुंदेला राम लखन सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, गणेश प्रसाद गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, राम राज गोस्वामी, शिवदयाल साकेत, प्रदीप कुमार दुबे, आर के पांडे, कौशलेश पांडे, कैलाश ताम्रकार, कैलाश प्रसाद चौरसिया, एलन सिंह गुर्जर, गोपाल दास गुप्ता, जीपी सोनी, मधुसूदन विश्वकर्मा, मुनीम जी, अनुपम श्रीवास्तव, पंचराज त्रिपाठी, जगजीवन प्रसाद मिश्रा, दिलीप गुप्ता, मोहम्मद अजीज अंसारी, महेंद्र सिंह, राजभान पटेल सहित अन्य सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों से पूर्व की तरह सहयोग बनाए रखने की अपील की और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए तन, मन, धन से सहयोग करने का संकल्प लिया।
No comments
Post a Comment