सतना में प्रशासनिक लापरवाही की हद: आय प्रमाण पत्र में शून्य और 3 रुपये की आय, वायरल होने पर सुधार

Monday, 28 July 2025

/ by BM Dwivedi


सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले में प्रशासनिक चूक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उचेहरा तहसील के अमदरी गांव निवासी संदीप कुमार नामदेव का आय प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उनकी सालाना आय शून्य रुपये दर्ज थी। 7 अप्रैल 2025 को जारी यह प्रमाण पत्र 28 जुलाई 2025 को चर्चा में आया। परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा ने बताया कि त्रुटि पकड़े जाने पर 20 जुलाई को प्रमाण पत्र निरस्त कर संदीप को 40 हजार रुपये सालाना आय वाला नया प्रमाण पत्र जारी किया गया।

यह सतना में दो दिनों में दूसरा ऐसा मामला है। इससे पहले कोठी तहसील के नयागांव निवासी रामस्वरूप का आय प्रमाण पत्र वायरल हुआ था, जिसमें उनकी सालाना आय मात्र 3 रुपये दर्शाई गई थी। बाद में उनकी आय 30 हजार रुपये वाला नया प्रमाण पत्र जारी किया गया।इन गलतियों ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोग इसे घोर लापरवाही मानते हुए कहते हैं कि ऐसी त्रुटियां नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनती हैं। कलेक्टर ने ऑपरेटरों की ट्रेनिंग और सिस्टम सुधार के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इन मामलों ने सतना प्रशासन की प्रदेशभर में किरकिरी कराई है।नागरिकों ने ऐसी गलतियों पर रोकथाम के लिए ठोस कदमों की मांग की है। प्रशासन ने दोषियों पर कार्रवाई और भविष्य में ऐसी त्रुटियों से बचने के लिए सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved