सावन का अंतिम सोमवार: रीवा में महामृत्युंजय मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, रक्षाबंधन के साथ शुभ संयोग

Monday, 4 August 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा।  सावन का पवित्र महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है और आज, 4 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में सावन के सोमवारों को भगवान शिव की भक्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस मौके पर रीवा के महामृत्युंजय मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां शिवभक्तों ने उत्साह के साथ पूजा-अर्चना की।

मान्यता है कि सावन के अंतिम सोमवार को विधिवत पूजा और व्रत करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे जीवन के कष्टों का निवारण होता है। पूजा की शुरुआत सूर्योदय से पहले स्नान और व्रत के संकल्प के साथ हुई। मंदिर में शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी और शक्कर से तैयार पंचामृत चढ़ाया गया। भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा और फूलों से भगवान शिव का अभिषेक और पूजन किया।
यह दिन विशेष रूप से उन भक्तों के लिए महत्वपूर्ण रहा, जिन्होंने पूरे सावन मास सोमवार का व्रत रखा। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस दिन पूजा से सुख, शांति, वैवाहिक जीवन में प्रेम और संतान सुख की प्राप्ति होती है। कुंवारी कन्याओं के लिए यह व्रत उत्तम वर की प्राप्ति का योग बनाता है।
महामृत्युंजय मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की मांग उठी। भक्तों ने 'हर हर महादेव' के जयघोष के साथ अपनी श्रद्धा अर्पित की। इस दिन रक्षाबंधन के शुभ संयोग ने भी भक्ति के माहौल को और विशेष बना दिया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved