रीवा. कन्या महाविद्यालय रीवा में प्रख्यात गायिका एवं महाविद्यालय की पूराछात्रा प्रतिभा सिंह बघेल का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम संगीत विभाग की और से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. विभा श्रीवास्तव ने प्रतिभा सिंह को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। वहीं संगीत विभाग से डॉ. देवाशीष बनर्जी एवं डॉ. वनिता धुर्वे ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। प्रतिभा सिंह ने कॉलेज के पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं अपने कॉलेज में आकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। संगीत विभाग में भी उन्होंने कुछ पल बिताया और गायन भी किया। संगीत विभाग की और से स्मृति चिह्न पुरा छात्रा को दिया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण शर्मा, आशीष वर्मा सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।
No comments
Post a Comment