रीवा : रीवा के संजय गांधी अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में सिटी स्कैन मशीन की सुविधा शुरू हो गई है। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने नई सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया। यह अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है। दो दिन पहले उपमुख्यमंत्री ने ही अस्पताल में एमआरआई मशीन का उद्घाटन किया था।
उद्घाटन समारोह में अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान राजेंद्र शुक्ल ने अस्पताल अधीक्षक और डीन को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए। दरअसल, हाल ही में उन्हें अस्पताल के बाथरूम में गंदगी से संबंधित एक फोटो प्राप्त हुई थी, जिसके बाद उन्होंने यह निर्देश जारी किया।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सिटी स्कैन और एमआरआई मशीनों की कमी के कारण मरीजों के इलाज में डॉक्टरों को कठिनाई हो रही थी। सुपर स्पेशियलिटी में एक सिटी स्कैन मशीन थी, लेकिन एमआरआई की कमी थी। अब 8 से 10 करोड़ रुपये की सिटी स्कैन मशीन और 15 करोड़ रुपये की एमआरआई मशीन की उपलब्धता से मरीजों को इलाज में काफी सुविधा होगी। आउटसोर्सिंग के साथ मेडिकल कॉलेज की नई मशीनें स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करेंगी।
यह कदम रीवा और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा, जिससे स्थानीय स्तर पर ही बेहतर डायग्नोस्टिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को मरीजों की सुविधा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।
No comments
Post a Comment