सिंगरौली जिले के लंघाडोल क्षेत्र के एक हाई स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला मामला सामने आया है, जहां बच्चों को किताब-कलम के बजाय झाड़ू थमाकर स्कूल परिसर की सफाई कराई जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
वायरल वीडियो में बच्चे स्कूल परिसर में झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं। बच्चों का कहना है कि शिक्षक अक्सर स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं। छात्रा रंजना ने बताया, "शिक्षक कहते हैं कि पहले झाड़ू लगाओ, फिर पढ़ाई होगी, लेकिन पढ़ाई कभी होती ही नहीं।" स्थानीय ग्रामीणों ने भी शिक्षकों की लापरवाही पर गुस्सा जाहिर किया। अभिभावक सुंदर शाह ने कहा, "हम बच्चों को पढ़ने भेजते हैं, लेकिन उनसे सफाई कराई जा रही है।" ग्रामीण बद्रीनाथ वैश्य ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वायरल वीडियो के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन होने के साथ-साथ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं, और लोग कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन होने के साथ-साथ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं, और लोग कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
No comments
Post a Comment