रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र के बदराव में शनिवार दोपहर एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। बहू के साथ कमरे में बैठकर शराब पी रहे बुजुर्ग ससुर की उसके ही नाती ने डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान श्रीनिवास साकेत के रूप में हुई है। आरोपी नाती करण साकेत घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, श्रीनिवास साकेत आज बैंक से पैसे निकालकर लाए थे। इसके बाद वे अपनी बहू के साथ कमरे में शराब पी रहे थे। इसी दौरान आरोपी करण वहां पहुंचा और दरवाजा खुलवाने की जिद करने लगा। जब दरवाजा नहीं खुला तो वह गुस्से में आ गया। जानकारी के मुताबिक करण ने पहले अपनी मां को मारा, फिर दादा को। उसने दादा को इतनी बेरहमी से पीटा कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के समय बहू नशे में थी और कमरे में ही मिली। घटना की सूचना मिलते ही बिछिया थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

No comments
Post a Comment